Jamia Milia University में दिवाली उत्सव के दौरान हुआ था बवाल, जानिए अब कैसे हैं हालात..
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
23 Oct 2024 11:26 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में दीवाली से पहले का जश्न अचानक हिंसा में बदल गया। छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद उस समय शुरू हुआ, जब छात्रों ने दिवाली सेलिब्रेशन के लिए दीए जलाए। ABVP ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने इस आयोजन का विरोध किया, जिससे तनाव बढ़ गया। विवाद बढ़ने के बाद, दूसरे गुट ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। इस घटनाक्रम को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है, जबकि इस घटना ने जामिया के शांतिपूर्ण माहौल को प्रभावित किया है।