भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास को देख चीन-पाकिस्तान में मची खलबली । Tarang Shakti | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय वायु सेना की मेजबानी में बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास ’तरंग शक्ति’ के पहले चरण का समापन बुधवार (14 अगस्त, 2024 ) को दक्षिण भारत के तमिलनाडु के सुलूर में हो गया। इसमें भारत, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और स्पेन की वायु सेनाओं के राफेल, टाइफून, एसयू-30, एलसीए, ए-400 सैन्य परिवहन विमान और एयरबस ए330 मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमानों ने अद्भुत प्रदर्शन किया.बता दें, बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास ’तरंग शक्ति’ का पहला चरण 6 अगस्त को शुरू हुआ था। इसका दूसरा और अंतिम चरण 29 अगस्त से 14 सितंबर तक राजस्थान के जोधपुर में होगा. इन वायु सेनाओं के लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, विशेष ऑपरेशन विमान, मध्य हवा में ईंधन भरने वाले और हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (अवाक्स) विमान सहित 70-80 विमान भाग लेंगे।