Maharashtra का महासंकट ! Eknath Shinde के 'भूचाल' से खड़े हुए ये 5 बड़े सवाल
ABP News Bureau
Updated at:
22 Jun 2022 06:01 PM (IST)
आज दोपहर उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक भी बुलाई थी.. जिसमें तीन मंत्री नहीं पहुंचे ते.. ये तीन वो चेहरे हैं.. जो कैबिनेट की बैठक में नहीं पहुंचे हैं.. एकनाथ शिंदे.. गुलाबराव पाटिल और संदीपान भुमरे.. जबकि पार्टी ने एक चिट्ठी भी जारी की थी कि बैठक में नहीं आने वालों की सदस्यता जा सकती है..