पंजाब से तेलंगाना हथियार पहुंचाने के पीछे आतंकियों की थी ये साजिश । PAKISTAN SAZISH
जांच एजेंसियों के मुताबिक गुरप्रीत और उसके साथियों से जो हथियार बरामद हुए, वो पाकिस्तान से बेहद शातिर तरीके से भारत में दाखिल कराए गए और इसका इस्तेमाल कहीं और ही होना था, मैप के जरिए समझिए, कैसे आए हथियार.करनाल में पकड़ा गया मौत का सामान पाकिस्तान के लाहौर से भारत पहुंचा.लाहौर से ISI के हथियारों को रिंदा ने ड्रोन के जरिए फिरोजपुर पहुंचाया.ड्रोन से हथियार फिरोजपुर के मक्खु गांव में एक खेत में गिराए गए.मोबाइल ऐप के जरिए हथियारों की डिलिवरी की लोकेशल भेजी गई.खेतों से हथियारों की डिलिवरी गुरप्रीत ने ली.गुरप्रीत फिरोजपुर से हथियार लेकर रिंदा के बताई जगह पर पहुचाने निकला था.लेकिन करनाल में पुलिस ने उसे धर दबोचा.जबकि हथियारों को महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंचाना था.जहां से ये हथियार फिर तेलंगाना के आदिलाबाद जाने वाले थे.सवाल ये उठता है कि पंजाब से हथियार तेलंगाना क्यों जा रहे थे, और ये कनेक्शन कैसे जुड़ता है, ये समझिए हमारी इस रिपोर्ट से





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

