'बगावत' के लिए Ashok Gehlot ने जताया खेद, Sonia Gandhi बोलीं- 'ऐसा कैसे कर दिया, यह उम्मीद नहीं थी'
बगावत का ये बिगुल फूंका है राजस्थान में अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों ने... गहलोत पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले थे और पार्टी उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाकर सचिन पायलट को सीएम बनाना चाहती थी... लेकिन गहलोत के समर्थक विधायक अड़ गए... माना जा रहा है कि ये सब गहलोत के इशारे पर हुआ... लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि 'बगावत' का ये दांव गहलोत को उल्टा पड़ सकता है... राजस्थान कांग्रेस में संकट के बीच पार्टी के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने आज दिल्ली लौटकर सोनिया गांधी से मुलाकात की... माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान राजस्थान के हालात से काफी नाराज है... और जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकता है... और नतीजा एक बार फिर कांग्रेस की टूट के तौर पर सामने आ सकता है... वैसे करीब सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस में बगावत और पार्टी के टूटने का लंबा इतिहास रहा है...