'ये सबसे भ्रष्ट सरकार..' -Jharkhand सरकार पर अमित शाह का बड़ा हमला | Jharkhand Elections
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJharkhand Assembly Elections: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने की मुहिम शुरू कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह शनिवार (20 जुलाई) को झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के अभियान का शंखनाद करने रांची पहुंचे. रांची में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने दावा किया कि झारखंड में बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 81 में से 52 विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिला. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में पार्टी के कार्यक्रम में बिरसा मुंडा, परमवीर चक्र विजेता एल्बर्ट एक्का, स्वतंत्रा सेनानी बटुकेश्वर दत्ता, अटल बिहारी बाजपेयी को प्रणाम करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में आये बूतस्तर तक के कार्यकर्ता को सम्मान है, जिनके प्रयास से 9 लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुई. 2014, 2019, 2024 में बीजेपी कार्यकर्ता के प्रयास से ही मोदी जी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं.