Priyanka Gandhi को Wayanad से चुनाव लड़ाने के पीछे ये है कांग्रेस की असली रणनीति
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (17 जून) को ऐलान किया कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट को छोड़कर रायबरेली से ही सांसद रहेंगे. इसके साथ ही खरगे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. कानूनन उन्हें एक सीट छोड़नी थी. इसे लेकर ही मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे. प्रियंका पहली बार चुनावी राजनीति में अगर प्रियंका उपचुनाव में जीत हासिल करती हैं तो यह पहली बार होगा कि वह सांसद के रूप में संसद में प्रवेश करेंगी. साथ ही पहली बार, गांधी परिवार के ये तीनों सदस्य-सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका -एक साथ संसद के सदस्य होंगे. वर्ष 2019 में सक्रिय राजनीति में आने के बाद से प्रियंका के कभी अमेठी, तो कभी रायबरेली और यहां तक की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की समय-समय पर अटकलें लगाई जाती रही थीं. वह कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश की प्रभारी रह चुकी हैं और पार्टी की रणनीतिकार एवं स्टार प्रचारक के रूप में उभरी हैं, जिससे पार्टी को हाल ही में कुछ राज्यों में प्रभावशाली बढ़त हासिल करने में मदद मिली है.