2029 पृथ्वी के सबसे करीब होगा ये उल्कापिंड, ISRO ने दी चेतवानी !
अंतरिक्ष में मौजूद सभी ग्रहों को लेकर वैज्ञानिक रिसर्च करते हैं, अंतरिक्ष रहस्यों से भरी दुनिया है. इसरो ने बताया कि अब तेज गति से एक उल्कापिंड धरती की तरफ बढ़ रहा है. जानिए इससे धरती को क्या खतरा है. अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. अंतरिक्ष के बारे में जानने की अधिकांश लोगों के अंदर उत्सुकता होती है. अंतरिक्ष के रहस्यों को वैज्ञानिकों ने अभी तक सुलझाया वहीं कई ऐसे रहस्य हैं, जिसके बाद किसी को कुछ भी पता नहीं है. जानकारी के मुताबिक धरती के लिए अंतरिक्ष से एक बड़ा खतरा आ रहा है. दरअसल 305 मीटर चौड़ा एक एस्टेरॉयड धरती के करीब आने वाला है, जिसका नाम मिस्र के विनाश के देवता एपोफिस के नाम पर रखा गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अब इसकी स्टडी और ग्रह को बचाने वाले मिशन में हिस्सा लेने का इच्छुक है. इसके इसरो के वैज्ञानिक इसको समझना चाहते हैं. इसरो चीफ सोमनाथ ने इसको लेकर कहा कि जब एपोफिस साल 2029 में आएगा, तो हमें इस एस्टेरॉयड पर जाने और उससे मिलने में सक्षम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि तब यह पृथ्वी के बेहद करीब होगा. यह मानवता के लिए एस्टेरॉयड के साथ काम करने का एक बार का अवसर है. भारत को ऐसे प्रयासों का हिस्सा बनना चाहिए. जानकारी के मुताबिक अभी ये तय नहीं है कि इसमें भारत किस तरह भाग लेगा. एस्टेरॉयड को टाइम कैप्सूल भी कहा जाता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह शुरुआती दुनिया के अवशेष हैं. हमारी दुनिया कैसे बनी उसे समझने में इससे मदद मिल सकती है.