सर्दियों में आधी रात को बनती है जोधपुर की ये खास मिठाई, जानिए क्योंं?
ABP News Bureau
Updated at:
21 Dec 2021 01:25 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान के दूसरे सबरे बड़े शहर जोधपुर की पहचान यहां के खास खानपान और रहन-सहन से जुड़ी हुई है. जोधपुरवासियों को खंडे और खावण खंड के नाम से भी जाना जाता है. खंडो का मतलब यहां पर पत्थरों की बड़ी-बड़ी खाने हैं और पत्थरों के मकान बनाए जाते हैं. वहीं खावण खंडे इसलिए कहा जाता है कि यहां के लोग खाने-पीने के बहुत ही शौकीन हैं. चूंकी अब सर्दियां आ चुकी हैं इसलिए सर्दी के लिए खास तरह से तैयार की गई मिठाई फीणी बाजारों में मिलने लगी है.