Threatening call To RBI : रिजर्व बैंक को आया धमकी भरा कॉल | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
17 Nov 2024 10:09 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को शनिवार सुबह करीब 10 बजे धमकी भरा कॉल आया है। कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर किया गया, और कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया। इस कॉल के बाद RBI ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। धमकी भरे कॉल्स को लेकर अब तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह घटना सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है। भारतीय सुरक्षा बलों ने इस मामले की तफ्तीश तेज कर दी है और फोन नंबर की जांच की जा रही है। RBI और अन्य संबंधित एजेंसियां इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही हैं ताकि देश की सुरक्षा और वित्तीय प्रणाली को खतरा न पहुंचे।