Tirupati Prasad Controversy:घी मिलावट मामले में AR फुड्स पर FIR दर्ज, तिरुपति बोर्ड ने की थी शिकायत
Tirupati Temple Prasadam Controversy: Tirupati Prasad Controversy:घी मिलावट मामले में AR फुड्स पर FIR दर्ज, तिरुपति बोर्ड ने की थी शिकायत.... आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में उपयोग होने वाले घी की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद पूरे देश में राजनीति गरमा गई है. रिपोर्ट में तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में मछली का तेल और जानवरों की चर्बी मिलाने की पुष्टि हुई है. टीडीपी इस मामले को लेकर जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगा रही है. वहीं, तिरुपति बोर्ड ने घटिया घी सप्लाई करने की शिकायत की..जिसके बाद घी में मिलावट मामले में एआर फुड्स पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

