Titanic, Titan और Titanium...एक छोटी सी गलती ने डूबा दिया Submersible, हादसे की वजह आई सामने
#Ocean #Submarine #missing submarine #Titanic #US #CoastGuard #titanicwreckage
News: अटलांटिक में डूबे हुए टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने का शौक रखने वाले पांच लोग खुद एक हादसे का शिकार हो गए हैं। एक पनडुब्बी के जरिए पांच लोग रविवार को समुद्र की गहराई में गए थे। गोता लगाने के कुछ देर बाद ही उनका संपर्क टूट गया। कई दिन के तलाशी अभियान के बाद शुक्रवार की सुबह पनडुब्बी का मलबा मिला है। पनडुब्बी के हादसे का शिकार होने के पीछे विशेषज्ञ कई अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि इसके सही कारण का पता लगाने के लिए समुद्र की सतह पर मौजूद पनडुब्बी के टुकड़ों को इकट्ठा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगर एक छोटी सी गलती न हुई होती तो इन सभी 5 लोगों की जान बच सकती थी.
ABPLIVE with #riyashree





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

