आज की बड़ी खबरें विस्तार से
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने के लिए खुला ऑफर दिया और इसको लेकर अब जमकर बयानबाजी हो रही है. लगातार एनडीए और महागठबंधन के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है. सबके अपने-अपने तर्क हैं. कयासों का दौर लगातार जारी है. इस बीच जेडीयू नेता और पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक झा ने बड़ा बयान दिया है. वे एबीपी न्यूज़ से गुरुवार (02 जनवरी) बात कर रहे थे. अभिषेक झा के बयान से मायने समझिए. वर्तमान परिस्थिति में एनडीए में सब ठीक: जेडीयू अभिषेक झा ने लालू यादव के ऑफर वाले बयान पर कहा कि कहने को तो राजनीति में कोई भी स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है. यह कहावत असल राजनीतिक जीवन में चरितार्थ होता है. समय-समय पर परिस्थितियों के हिसाब से फैसले लिए गए हैं. वैसे वर्तमान परिस्थिति में एनडीए में सब ठीक है. नीतीश सोना हैं. अभिषेक झा ने कहा कि हर राजनीतिक दल नीतीश कुमार से गठबंधन करना चाहता है. नीतीश कुमार से जुड़कर आरजेडी अपना सम्मान बढ़ाना चाहती है. लालू यादव ने अपनी भाषा शैली से इसी बात को प्रकट किया है कि वह लोग भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार का साथ मिले. नीतीश कुमार सबके हैं. हम किसके बयान पर विश्वास करें या तवज्जो दें लालू या तेजस्वी? आरजेडी की नैया बिना नीतीश के पार नहीं हो सकती है यह आरजेडी अच्छे से समझ रही है, लेकिन अब भी राजनीतिक रूप से हम लोग एनडीए में हैं.