Tokyo Olympics: बॉक्सर लवलीना की संघर्ष भरी अनदेखी कहानी.. | Untold Story of Lovlina Borgohain
ABP News Bureau
Updated at:
04 Aug 2021 10:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोलाघाट के बाड़ोमुखिया गांव में जन्मीं लवलीना ने तोक्यो ओलिंपिक्स में 69 किलोग्राम वजन में मेडल जीता है। केवल तीसरी भारतीय बॉक्सर, जो यह उपलब्धि हासिल कर सकीं। उनसे पहले विजेंदर सिंह और मैरीकॉम को ओलिंपिक्स के पोडियम पर चढ़ने का मौका मिला था। असम के एक छोटे-से गांव से तोक्यो में इस सफलता तक का सफर लवलीना के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा।