Tonk Byelection Clash : टोंक उपचुनाव में भारी बवाल, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने भड़काई हिंसा!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Nov 2024 10:04 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान विधानसभा उपचुनाव के तहत देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने भारी बवाल मचाया। दरअसल, नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चैधरी को थप्पड़ मार दिया। यह घटना उस समय घटी जब नरेश मीणा चुनाव से जुड़े कुछ विवादित मुद्दों को लेकर एसडीएम से भिड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसडीएम और नरेश मीणा के बीच तकरार बढ़ने पर मीणा ने गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद चुनाव आयोग और प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, विपक्षी दलों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे चुनावी माहौल को खराब करने की साजिश बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।