Top 100 News: कोचिंग सेंटर हादसे के बाद एक्शन में MCD, 13 कोचिंग सेंटर सील | Rau's IAS Basement Case
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOld Rajendra Nagar Incidence Update: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स (दो छात्रा और एक छात्र) की मौत की घटना के बाद रविवार (28 जुलाई) को कोचिंग सेंटर ने शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही एमसीडी की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. 13 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है. मेयर के आदेश पर 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है. मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर अधिकारियों ने रविवार देर रात राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है. इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर की अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, ईजी फॉर आईएएस शामिल हैं. एमसीडी अधिकारियों ने जानकारी दी कि ये कोचिंग सेंटर राजेंद्र नगर के विभिन्न इलाकों में संचालित हो रहे थे. इनमें नियमों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट में कोचिंग संचालित होता पाया गया और मौके पर ही इनकी सीलिंग कर नोटिस चस्पा कर दिया गया. उधर, आरोपी कोचिंग सेंटर ने बयान में कहा गया, ‘‘राजेंद्र नगर राव आईएएस स्टडी सर्किल के विद्यार्थियों से जुड़ी दुखद घटना के मद्देनजर, राव आईएएस स्टडी सर्किल मृतक विद्यार्थियों-तान्या सोनी, नवीन दलविन और श्रेया यादव के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं.’’ कोचिंग संस्थान ने बयान में कहा कि वे ‘‘इन होनहार युवाओं की मौत से बहुत दुखी हैं, जो समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ हमारे देश की सेवा करने की तैयारी कर रहे थे.’’