Top 100 News: दिल्ली कोचिंग हादसे के खिलाफ सड़कों पर जारी है UPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी की सीलिंग की कार्रवाई जारी है. एमसीडी ने पांच और कोचिंग बेसमेंट को सील किया है. इस तरह से अब तक वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली जोन में 34 कोचिंग बेसमेंट को सील किया जा चुका है. एमसीडी ने इस बात की जानकारी दी. बुधवार (31 जुलाई) को एमसीडी ने वेस्ट दिल्ली में तीन और साउथ दिल्ली जोन में दो कोचिंग बेसमेंट को सील किया. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, लक्ष्मी नगर और प्रीत विहार में 30 कोचिंग बेसमेंट को सील किया गया है. वहीं 200 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस जारी किया गया है. एमसीडी के नियमों की अनदेखी करने वाले पांच और बेसमेंट को सील किया गया है. उन्होंने बताया कि एमसीडी ने बुधवार को साउथ दिल्ली के मगनगीर वार्ड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी जताया.