Top Headlines: पहली कैबिनेट बैठक में PMAY समेत कई अहम फैसलों पर लगी मुहर | PM Modi Cabinet 3.0
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTop Headlines: पहली कैबिनेट बैठक में PMAY समेत कई अहम फैसलों पर लगी मुहर | नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद यानी सोमवार (10 जून, 2024) को किसानों और गरीब परिवारों से जुड़े बड़े फैसले लिए. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत तीन करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को मंजूरी दी गई.साथ ही पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के आगाज के साथ ही देश के अन्नदाताओं को बड़ी सौगात देते हुए सोमवार को किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने से जुड़ी फाइल पर साइन किए. उन्होंने दोनों फैसलों को लेकर कहा कि ये हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है. PM Modi Cabinet 3.0 मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आगाज हो गया है...मंत्रियों के बीच विभाग बांट दिए गए हैं....इसमें खास बात ये है कि मोदी 2.0 के प्रमुख मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि नए चेहरों को भी बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.