Top Headlines: President Murmu बोलीं- Paper Leak के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी | Parliament Session
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Jun 2024 03:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को अपना अभिभाषण दिया, जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से सदन के सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कैसे केंद्र सरकार समाज के सभी लोगों के हितों को प्राथमिकता में रखकर काम कर रही है. अपने अभिभाषण की शुरुआत करने से पहले राष्ट्रपति ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी. इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग की भी तारीफ की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि इस बार घाटी में दशकों का रिकॉर्ड टूटा है. काफी संख्या में लोगों ने वहां मतदान किया. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन के दौरान पेपर लीक और आपातकाल का भी जिक्र किया.