TOP Headlines: पुलिस की रिवॉल्वर छीन कर किया था आरोपी ने हमला, जवाबी कार्रवाई में गई जान | Badlapur
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: बदलापुर में बच्चियों से यौन उत्पीड़न का मामला..एनकाउंटर में मारा गया आरोपी अक्षय शिंदे...दो पुलिसकर्मी भी घायल...अक्षय को ट्रांजिट रिमांड पर जेल से थाने ले जा रही थी पुलिस..अक्षय शिंदे मामले में पुलिस का दावा...पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर अक्षय ने की फायरिंग...पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी थी अक्षय को गोली..अक्षय शिंदे एनकाउंटर मामले में जांच..फायरिंग मामले की जांच करने के लिए SIT का गठन ..डीसीपी EOW के नेतृत्व में मामले की जांच करेगी SIT.. महाराष्ट्र के ठाणे के पास बदलापुर में दो बच्चियों से रेप के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत हो गई है... ठाणे पुलिस के मुताबिक पुलिस आरोपी को एक दूसरे मामले में...तलोजा जेल से पेशी पर लेकर जा रही थी...स्कॉयड में 4 पुलिसकर्मी थे जिनमें से एक की रिवॉल्वर आरोपी ने छिन ली...और भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी...जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए...पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें आरोपी घायल हो गया...उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई.