Top Headlines: देखिए 12 बजे की बड़ी खबरें | Farmers Protest | Kisan Andolan
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशंभू और खनौरी सीमाओं पर किसानों को धरना दे रहे किसानों को 300 से ज्यादा दिन हो गए हैं। शंभू बॉर्डर पर किसानों ने अपने जीने के लिए जो जरूरी सामान है उसका प्रबंध कर रखा है। किसानों ने एक तरफ जहां सड़क पर ही तरपाल लगाकर कमरे बनाते हैं वहीं अपनी ट्रालियों को भी कमरे में परिवर्तित कर दिया है। क्योंकि भरी गर्मी किसानों ने सड़क पर ही बिताई इसलिए कई ट्रालियों में फ्रिज हैं । पानी गर्म करने के लिए हीटर और लकड़ियों का भी इंतजाम है। किसानों में सड़क कर बनाए कमरों में ही रसोई घर बना रखा है जहां वे खाना बनाते हैं। अपने tents में कुछ किसान खाना खाते हुए तो कुछ चाय बनाकर दूसरों को बांटते हुए नजर आए। कुछ किसान एक खाट बुनते हुए नजर आए। किसानों का कहना है कि जरूरत के हिसाब से उन्होंने सामान यहां इक्कठा कर रखा है। जब तक जरूरत पड़ेगी वे यहां रहेंगे।