Top Headlines: देखिए इस घंटे की बड़ी खबरें | Parliament Session | One nation one election | Sambhal
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
18 Dec 2024 10:18 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर बरसे अमित शाह..बोले..तुष्टिकरण के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ का कांग्रेस ने किया इस्तेमाल..बीजेपी सरकार हर राज्य में लाएगी UCC.. महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस की हार पर अमित शाह ने कसा तंज..परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को बताया कांग्रेस की हार की वजह..राहुल के मुहब्बत की दुकान पर भी ली चुटकी.. अमित शाह के भाषण पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार..कहा, उनके भाषण में केवल गांधी परिवार को अपशब्द कहने और लोगों को गुमराह करने के अलावा और कोई बात नहीं थी.. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमित शाह पर राज्यसभा में झूठ बोलने का लगाया आरोप...कहा, भाषण के दौरान विपक्ष के नेता का शाह ने किया अपमान...