Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TOP News: Delhi में हवा खराब, कई जगहों पर 300 के पार AQI, यमुना भी हुई जहरीली | Breaking | Headlines
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News के अनुसार, दिल्ली में दिवाली से पहले ही प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जहां औसतन वायु गुणवत्ता इंडेक्स (AQI) 287 तक पहुंच गया है। कई क्षेत्रों में यह आंकड़ा 350 को पार कर गया है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। इसके अलावा, हवा की गुणवत्ता में गिरावट के साथ-साथ पानी भी प्रदूषित हो गया है। यमुना नदी में भारी मात्रा में झाग देखा जा रहा है, जो जल प्रदूषण की गंभीरता को दर्शाता है।दिल्ली की लगातार बढ़ रहा प्रदूषण...छठ महापर्व से पहले कालिंदी कुंज के पास यमुना में तैरती दिखी जहरीले झाग की मोटी परत..यमुना में जहरीले झाग को लेकर सियासत में उबाल....कालिंदी कुंज पहुंचे बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप..कहा केजरीवाल ने 2015 और 2020 में सिर्फ वादा किया...बड़े नालों तक की सफाई नहीं की..यमुना की सफाई के लिए भारी भरकम बजट आवंटित किए जाने के बावजूद ग्राउंड ज़ीरो की तस्वीरें बेहद ख़तरनाक....सफाई के लिए अभी तक कोई प्लान नहीं...दूषित हवा से बीमारियों का खतरा..