Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Top News: दिन की सभी बड़ी खबर फटाफट अंदाज में | Wayanad Landslide | Breaking | Rahul Gandhi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंसद में मॉनसून सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना को लेकर बुधवार (31 जुलाई) को राज्यसभा में अपनी बात रखी. इस दौरान अमित शाह ने केरल की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने केरल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी आपदा की आशंका के मद्देनजर केरल सरकार को पहले ही अलर्ट किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आमतौर पर कई राज्य ऐसी चेतावनियों पर ध्यान देते हैं, मगर केरल सरकार ने इसे नजरअंदाज किया. राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के वायनाड में आए भूस्खलन में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "इस घटना में जितने भी लोग हताहत हुए हैं और घायल हुए हैं, उन सभी के परिवारजनों के साथ मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.