Top News: 1 बजे की बड़ी खबरें | HMPV Virus Updates | Delhi Elections Date | Weather Updates Today
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
07 Jan 2025 02:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत सरकार HMPV वायरस को लेकर अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने वायरस पर एक अहम बैठक की, जिसमें राज्य सरकारों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट किया कि HMPV को लेकर चिंता की कोई खास वजह नहीं है, लेकिन वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वायरस के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है, ताकि लोग इसके लक्षणों और बचाव के उपायों से अवगत हों। HMPV के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई और इसके लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया। सरकार वायरस के बारे में सूचना और उपायों के प्रचार-प्रसार पर काम कर रही है।