(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Top News: 10 बजे की बड़ी खबरें | Maharashtra Elections 2024 | Chhath Puja | Almora Bus Accident
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्री बस खाई में गिरी .मार्चुला के पास यात्री बस खाई में गिरी हादसे के वक्त कुछ लोग बस से नीचे गिरे. बस में 42 लोगों के बैठने की जगह थी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन...बागियों के मैदान में होने से महायूति और महाविकास अघाड़ी परेशान...नामांकन वापसी पर दोनों की नजर. महायूति गठबंधन में कम से कम 36 उम्मीदावर बागी....सबसे ज्यादा बीजेपी के 19 बागी प्रत्याशी...शिवसेना शिंदे गुट से 16 और अजित पवार की एनसीपी से एक बागी उम्मीदवार। ागी प्रत्याशियों पर बोले महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावन कुले....जिन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया उनके लिए पार्टी के दरवाजे होंगे बंद। महाविकास अघाड़ी भी बागी उम्मीदवारों से परेशान...14 बागी प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा कांग्रेस से 10 बागी..सहयोगी दलों के बागी भी बढ़ा रहे हैं गठबंधन की परेशानी। मुंबई में बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे....यह जनता की है सरकार...पहले की सरकार हफ्ता वसूलने वाली थी...जनसभा में लोगों से पूछा- क्या आप विकास विरोधी को वोट देंगे