Haryana News: हरियाणा के पूर्व सीएम देवी लाल के पोते आदित्य देवी लाल चौटाला (Aditya Devi Lal Chautala) टिकट ना मिलने से बीजेपी से नाराज नजर आ रहे हैं. हरियाणा स्टेट एग्रिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, बीजेपी व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल (Naveen Goyal) ने पार्टी को अलविदा कह दिया. नवीन ने गुरुग्राम से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नवीन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ''मैं पीएम मोदी का फॉलोअर हूं. लेकिन पार्टी ने दामन साथ छोड़ दिया तो क्या करूं. गुरुग्राम में बड़ी सभा होगी और लोगों के चेहरे की चमक बता रही है कि टिकट मिलने से जितने वोटों से जीतते उससे ज्यादा बिना टिकट मिलने से जीतेंगे. चाहे कितनी भी साजिशें हो लेकिन मुझे गुरुग्राम की जनता पर भरोसा है.' टिकट ना मिलने से आदित्य ने छोड़ा यह पद उधर, आदित्य के बारे में बताया जा रहा है कि वह टिकट ना मिलने से नाराज हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट में 67 प्रत्याशियों के नाम हैं लेकिन अपना नाम ना देखकर उन्होंने यह निर्णय लिया. आदित्य डबवाली से टिकट मांग रहे थे. आदित्य ने हरियाणा के सीएम के नाम चिट्ठी में लिखा, ''17 जुलाई को आपके दफ्तर द्वारा मुझे एचएसएएम बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया था. मैंने संबंधित पद को 17 जुलाई को ज्वाइन किया था. अब मैं इस पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं." हालांकि इस चिट्ठी में इस्तीफे की वजह नहीं बताई गई है.
Top News: 4 बजे की बड़ी खबरें फटाफट | Weather News | Breaking | Flood News | Haryana | Heavy Rain
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
05 Sep 2024 04:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App