Top News: Delhi to Gujarat...बुझ गए घरों के चिराग...मिलेगा आंसुओं का जवाब ! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
26 May 2024 12:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: आगे का एजेंडा में आज बात अग्निकांड की...लापरवाही की लपटों के उस तांडव की जिसने गुजरात से लेकर दिल्ली तक एक दो नहीं...बल्कि 35 जिंदगियां लील लीं..एक अग्निकांड गुजरात के राजकोट में हुआ...आग एक गेमिंग जोन में लगी और कई मासूमों समेत 28 लोगों की जान ले ली...तो दूसरा अग्निकांड राजधानी दिल्ली में हुआ... राजकोट में एक गेमिंग जोन में लगी आग इतनी भीषण थी कि घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों में से ज्यादातर को संभलने का मौका तक नहीं मिला...कुछ ही खुशनसीब थे, जो गेमिंग जोन से बचकर बाहर आ सके...लेकिन कई बच्चे और बड़े...इतने खुशनसीब नहीं थे...वो अग्निकुंड से बचकर बाहर नहीं आ सके...और उसमें ही फंसकर रह गए....