Top News | आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एसी कोच में लगी आग | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
04 Aug 2024 01:32 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर पहुंची एक ट्रेन के एसी कोच में भीषण आग लग गई। विशाखापत्तनम से तिरुमाला जा रही विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस में आज दोपहर प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आग लग गई। आग ने ट्रेन के M1, B7 और B6 कोच को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों की एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं मिली है, लेकिन स्थिति का आकलन किया जा रहा है. सतर्क अधिकारियों ने यात्रियों को बाहर निकाला और रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गए। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।