Top News: बजट पर विपक्ष के सवालों का आज संसद में जवाब दे सकती हैं Nirmala Sitharaman | Union Budget
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJharkhand Train Derailment: झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार (30 जुलाई) तड़के एक ट्रेन हादसा हो गया. ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई. इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना में शामिल लोकोमोटिव का नंबर 37077 है. जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच सुबह करीब 4.00 बजे हुआ. रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. साइट पर स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ एआरएमई मौजूद हैं. सभी घायलों को भारतीय रेलवे की मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है. मालगाड़ी से टकराई ट्रेन जानकारी के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की लगभग 5 बोगियां पटरी से उतर गईं और इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से टकराईं. रेलवे ने खुद पुष्टि की है कि इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें चक्रधर रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है.