Top News of 2024 : 2024 की 100 बड़ी खबरें | Ayodhya Ram Mandir | Lok Sabha Election | Rahul Gandhi
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य अभी जारी है. वहीं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भी भव्य तैयारी हो रही है, यह उत्सव तीन दिवसीय होगा. भगवान के भव्य महल में विराजमान होने का वार्षिक उत्सव, पौष शुक्ल की द्वितीया को होगा और पांच जगह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव को लेकर धार्मिक अनुष्ठान होगा. इस कार्यक्रम के पूरी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम ट्रस्ट के महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने दी है. चंपत राय ने कहा किराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पहला वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी 2025 को है और इसे लेकर तीन दिन का कार्यक्रम है. 11, 12 और 13 जनवरी को 5 अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम होंगे. पहला स्थान यज्ञ मंडप है जिसमें जनता नहीं जा पाएगी, जिसको हम बुलाएंगे वही जा पाएगा.