Top News: NEET Paper Leak पर Rahul Gandhi और शिक्षा मंत्री के बीच जोरदार बहस | Parliament Monsoon
संसद में राहुल गांधी ने कहा कि देश को दिख रहा है कि परीक्षा सिस्टम में बहुत सी कमी है. शिक्षा मंत्री ने सबकी कमी गिना दी, लेकिन अपनी नहीं गिनाई. मेरा शिक्षा मंत्री से सवाल है कि आप इस मुद्दे को हल करने के लिए क्या कर रहे हैं? शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सवाल पर कहा कि किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के सवाल पर कहा कि 2010 में रिमोट से सरकार चलाने वाले जब शिक्षा सुधार को लेकर बिल लाए थे, लेकिन कानून नहीं बना पाए. विपक्षी सांसदों द्वारा लोकसभा में NEET परीक्षा का मुद्दा उठाए जाने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ''पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है. यह (NEET) मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि NTA के बाद 240 से अधिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं."