Top News: Doda में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने की फायरिंग | Jammu Kashmir News
जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda) जिले के एक जंगली क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी समेत 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार (16 जुलाई, 2024) को दी. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. जम्मू-कश्मीर के डोडा से बड़ी खबर आई है. डोडा के बाटा गांव में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की घटना हुई है. रात करीब 2 बजे आतंकियों ने फायरिंग की है. डेसा जंगल में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

