Top News: संबित पात्रा के भगवान जगन्नाथ वाले बयान पर मचा घमासान | ABP News | Hindi News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
21 May 2024 09:53 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTop News: संबित पात्रा के भगवान जग न्नाथ वाले बयान पर मचा घमा सान | ABP News | Hindi News बीजे पी नेता संबित पात्रा ने माफी मांगने का वी डियो सो शल मीडिया एक्स पर रात के करीब 1 बजे शेयर करते हुए लिखा, ''आज महा प्रभु श्री जग न्नाथ जी को लेकर मुझ से जो भूल हुई है, उस वि षय को लेकर मेरा अंत र्मन अत्यंत पीड़ित है. मैं महा प्रभु श्री जग न्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हू. अपने इस भूल सुधार और पश्चा ताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा.''