Top News: 8 मिनट में देखिए 80 बड़ी खबरें | Headlines | Loksabha Election 2024 | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट में 18 राज्यों के 195 उम्मीदवारों का एलान. 34 केंद्रीय मंत्री, 28 महिला, 47 युवा चेहरों को जगह. 27 SC, 18 ST और 57 OBC को टिकट. वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे PM मोदी. गांधीनगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह को टिकट. विदिशा से शिवराज तो गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया उम्मीदवार. लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले आज मोदी मंत्रिपरिषद की अहम बैठक. सरकार के 5 साल के कामकाज पर होगी चर्चा. चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा संभव. बिहार में आज दम दिखाएगा इंडिया गठबंधन. तेजस्वी की जनविश्वास रैली के मंच पर एक साथ दिखेंगे विपक्षी दिग्गज. राहुल, खरगे...अखिलेश, सीताराम येचुरी के पहुंचने की उम्मीद. यूपी में 51 उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही बीजेपी का मिशन 80 आगे बढ़ा. लखनऊ में आज यादव महाकुंभ में शामिल होंगे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव. अखिलेश के वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश. पाकिस्तान में आज चुना जाएगा अगला प्रधानमंत्री. इमरान समर्थक उमर अयूब खान से शहबाज शरीफ का मुकाबला. सत्ता के लिए साथ आए नवाज और जरदारी. शहबाज का पीएम चुना जाना तय..