Top News: फटाफट अंदाज में देखिए सुबह की तमाम बड़ी खबरें | Heavy Rain News | PM Modi Russia Visit
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
10 Jul 2024 09:43 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलगातार हुई बारिश से यूपी के पीलीभीत में शारदा और देवहा नदी का जलस्तर बढ़ा.. नदी के पास बसे दर्जनों गांव में आई बाढ़...सड़कें, खेत-खलिहान और लोगों के घर पानी में डूबे. पीलीभीत में मुसीबत बनकर बरसी बारिश से जनजीवन प्रभावित...डीएम आवास और ऑफिसर्स कॉलोनी के अंदर घुसा बाढ़ का पानी...अधिकारियों ने आवास खाली कर होटलों में ली शरण. यूपी के पीलीभीत शहर के अंदर हर तरफ पानी ही पानी....बाढ़ की वजह से सडकें बनी तालाब....रोड के ऊपर बह रहा कई फीट पानी...राहगीरों का सड़कों से गुजरना हुआ मुश्किल. भारी बारिश की वजह से पीलीभीत शहर में जगह जगह जलभराव....अंडर पास के अंदर भरा कई फीट पानी....लोगों के आने जाने में हो रही परेशानी...कई वाहन पानी में फंसकर हुए खराब.