Top News : फटाफट अंदाज में देखिए खबरें सुपरफास्ट । Congress । BJP । Latest News । Hindi News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआतिशबाजी की चमक से पेरिस का आसमान रात भर जगमगाता रहा, जब पेरिस ओलंपिक 2024 की भव्य क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इस समारोह में आतिशबाजी का नजारा अत्यंत आकर्षक और अविस्मरणीय था, जिसने दर्शकों का दिल छू लिया। ओलंपिक का शानदार समापन समारोह चीन और अमेरिका के बीच मेडल टैली में आखिरी दिन तक जारी टक्कर का गवाह बना। अमेरिका ने कुल 40 गोल्ड मेडल जीतकर पहले स्थान पर कब्जा जमाया, जबकि चीन को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान, भारत के निशानेबाज मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने गर्व के साथ तिरंगा थाम लिया। यह पल भारतीय खिलाड़ियों के लिए विशेष महत्व का था। पीआर श्रीजेश ने बताया कि पेरिस ओलंपिक उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट था और ध्वजवाहक के रूप में समापन समारोह में शामिल होना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। वहीं, मनु भाकर ने इसे अपनी खुशी का पल बताया और कहा कि यह उनके लिए एक यादगार अनुभव रहेगा।