Train Accident News: ट्रेन हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा | West Bengal | बड़ी खबरें | ABP News
Train Accident News: ट्रेन हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा | West Bengal | बड़ी खबरें | ABP News ABP News: पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा...जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई...हादसे की भयावह तस्वीरें आई सामने. रेल हादसे में कुल आठ लोगों की मौत....2 लोको पायलट और एक गार्ड समेत पांच पैसेंजर की गई जान...तकरीबन 50 जख्मी. रंगपानी स्टेशन के पास हुआ बड़ा रेल हादसा... युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम...कई ट्रेनों का रास्ता किया गया डायवर्ट पश्चिम बंगाल में सोमवार (17-06-2024) को बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां जलपाईगुड़ी में यात्रियों से भरी कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ. ट्रेन नंबर 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. इसके बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. पुलिस के मुताबिक, हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. कई लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद रेस्क्यू टीमें और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं और यात्रियों के रेस्क्यू में जुट गए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, NFR जोन में बहुत दुखद हादसा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
![Delhi CM Announcement : यमुनाजी के अच्छे दिन आ गए! । BJP New CM । Kejriwal । AAP](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![Delhi CM Announcement: AAP प्रवक्ता ने पूछा बीजेपी के सीएम का नाम, तो बीजेपी ने किया पलटवार | ABP News](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![Delhi CM Announcement:Mahakumbh से लेकर Delhi Railway Station stampede पर BJP पर खूब बरसे Manoj Kaka | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/7736e8c7966b9c75929e531688ffc9821739795591012159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![Delhi New CM: दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर | ABP News | Breaking | BJP | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/2add513f0cf6652b8f29081861a998391739795365723159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ | ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/80602b317cb6275a4612faeb3ecae2231739795066702159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)