J&K विधानसभा में आज फिर जबरदस्त हंगामा..370 पर क्या होगा परिणाम? | Omar Abdullah | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
08 Nov 2024 07:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधारा 370 को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा तीसरे दिन भी अखाड़े में तब्दील नजर आई...विधायकों में जमकर हाथापाई हुई... दरअसल अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आज फिर 370 की बहाली से जुड़ा पोस्टर लहराने की कोशिश कर रहे थे...जिसपर बीजेपी के विधायक नाराज हो गए और उन्हें रोकने लगे... देखते ही देखते बात टोका टाकी से धक्का-मुक्की में बदल गई.... इसी बीच एक विधायक टेबल पर चढ़ गया... उधर मार्शल खुर्शीद अहमद को घसीटते हुए ले गए.. इस दौरान खुर्शीद जमीन पर गिर गए...मार्शल ने कुछ BJP विधायकों को भी बाहर किया.. जिसके बाद सभी बीजेपी विधायकों ने सदन का वॉकआउट कर दिया.. और विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया...