Trump Firing: डॉनल्ड ट्रंप पर हमला करने वाला शख्स Thomas Matthew Crooks कौन है? | Donald Trump News
Attack on US Ex President Donald Trumph: अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग मामले की जांच FBI कर रही है. इस बीच एफबीआई ने कई अहम खुलासे किए हैं. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी के समय पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संदिग्ध बंदूकधारी से लगभग 400 से 500 फीट (120 से 150 मीटर) दूर थे. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक सीक्रेट सर्विस का कहना है कि बंदूकधारी ने रैली के बाहर एक ऊंचे स्थान से कई गोलियां चलाईं. जांच एजेंसी ने CNN को बताया कि शूटर रैली स्थल के ठीक बाहर एक इमारत की छत पर था. हालांकि फायरिंग के बाद सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने बंदूकधारी को मार गिराया. 'पहले लोगों को लगा कि पटाखा जल रहा है' फायरिंग के दौरान के वीडियो में दिख रहा है कि खून से लथपथ ट्रंप को सुरक्षाकर्मियों की ओर से ले जाया जा रहा है. शुरू में जब फायरिंग हुई तो कुछ लोगों को लगा कि यह पटाखे की आवाज है. जब कुछ लोगों को गोलियों से घायल होते देखा गया तो फायरिंग का पता चला. सीक्रेट सर्विस के अनुसार, इस घटना में कम से कम एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सुरक्षाकर्मियों ने बंदूकधारी को भी मार गिराया.