Turkey Syria Earthquake: तुर्किए में भूकंप के बाद एक भारतीय लापता
ABP News Bureau
Updated at:
09 Feb 2023 07:44 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTurkey Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में भूकंप आए 72 घंटों से ज्यादा हो गए हैं...लेकिन हर पल वहां से दुनिया को डराने और दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. जोरदार भूकंप की वजह से दोनों मुल्कों में बेहिसाब बर्बादी है...रेस्क्यू ऑपरेशंस मिशन मोड में चल रहे हैं. मकसद है मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालना...उनकी जिंदगी बचाना.