जापान में 'शानशान' तूफान ने मचाई तबाही । Flood News
सबसे पहले बात ताज नगरी आगरा की...जहां एक घंटे बारिश में सड़क पर सैलाब बह निकला...हाईवे पर इतना पानी भर गया..कि गाड़ियों के पहिए डूब गए...कई बाइक और कार बंद हो गईं...ऐसे में लोग गाड़ियों को धक्का लगाते दिखाई दिए...तो वहीं शहर के शास्त्रीपुरम इलाके में कई मकानों में बारिश का पानी घुस गया. मौजूदा वक्त में देश के कई हिस्सों में बारिश की तेज रफ्तार टेंशन बढ़ा रही है...लगातार हो रही बारिश से ओडिशा के मलकानगिरी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं...तो वहीं राजस्थान के भरतपुर में बारिश की घरों को नींव हिलाने पर आमादा है...भरतपुर में 50 से ज्यादा मकानों पर दरारे पड़ गईं हैं. अब बात जापान की...जहां शक्तिशाली तूफान शानशान की दस्तक ने लोगों को दहला दिया...तेज हवाएं...घरों की छत उड़ा ले गईँ...मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर है...तो सड़कों पर पानी भर गया...यहां तक बुलेट ट्रेन की पहिए थम गए....दर्जनों उड़ाने रद्द कर दी गईं...तूफान की वजह से दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है.