UGC Net-NEET Paper Leak: इतनी सारी गड़बड़ियों के बावजूद NEET परीक्षा क्यों नहीं हो रही रद्द ? | NSUI
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में पेपर लीक की समस्या को लेकर जमकर बवाल हो रहा है. इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो कहते हैं कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई रुकवा दी लेकिन देश में पेपर लीक की समस्या नहीं रोक पा रहे. दरअसल आज गुरुवार (20 जून) को राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा, “पेपर लीक का एक ही कारण है और वो ये कि बीजेपी ने संस्थानों पर कब्जा कर रखा है. जब तक यह नहीं रुकेगा पेपर लीक होते रहेंगे. NEET पेपर और UGC के NET पेपर लीक हुए हैं. कहते हैं कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई मोदी जी ने रोक दी थी और इजरायल और ग़ाज़ा की लड़ाई भी बोलते हैं कि मोदी जी ने रोक दी थी लेकिन वह देश में पेपर लीक की समस्या को रोक नहीं पा रहे हैं.”