75 करोड़ के ईनामी आतंकी के साथ दिखे UN के अफसर, UN पर उठे सवाल । Master Stroke
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज एक तस्वीर पर छिड़े इंटरनेशल घमासान का विश्लेषण करेंगे, इस एक तस्वीर की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी संस्था यानी संयुक्त राष्ट्र सवालों के घेरे में आ गई है. इस तस्वीर की वजह से दुनिया के ताकतवर मुल्कों पर उंगली उठ रही है. कटघरे में वो देश भी हैं, जो आतंकवाद पर बड़ी बड़ी बातें करते हैं, आतंक के खिलाफ इंटनैशनल जंग की वकालत करते हैं लेकिन आज हम आपको जो तस्वीर दिखाने जा रहे हैं. उसे देखकर आप भी ये सवाल करेंगे कि आतंक के खिलाफ कुछ देशों की लड़ाई क्या एक दिखावा है, या फिर आतंक की परिभाषा को नफे और नुकसान के हिसाब से तय किया जा रहा है. ये तस्वीर अफगानिस्तान से आई है. जहां तालिबान को सत्ता में आए अभी सिर्फ एक महीने ही पूरे हुए है लेकिन कलह इस कदर बढ़ गई है तालिबान के सबसे बड़े नेता मुल्ला बरादर को अपने जिंदा होने का सबूत देना पड़ रहा है.