Dr Arvind Kumar से समझें- क्यों जरूरी है मास्क? कौन-सा मास्क सबसे अच्छा- N95, सर्जिकल या कपड़े का?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने मास्क, सामाजिक दूरी, स्वच्छता और वेंटिलेशन को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. सरकार ने कहा है कि भारत में महामारी की भीषणता को देखते हुए हम साधारण उपायों और व्यवहार से कोरोना के फैलाव को रोक सकते हैं, जिनका आसानी से पालन किया जा सकता है. गाइडलाइन्स में कहा गया है कि मास्क, सामाजिक दूरी, स्वच्छता का पालन किया जाए और घरों में हवा के आने-जाने की व्यवस्था हो.
कोविड वारयस हवा के जरिये फैलता है. जब कोई संक्रमित बोलता, गाता, हंसता, खांसता या छींकता है, तो वायरस थूक या नाक के जरिये हवा में तैरते हुये स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंच जाते हैं. संक्रमण के फैलने का यह पहला जरिया है. जिन व्यक्तियों में रोग के कोई भी लक्षण न हों, उनसे भी इसी तरह संक्रमण फैलता है. ये लोग वायरस फैलाते हैं. इसलिये लोगों को मास्क पहनना चाहिये.