1975 Emergency Anniversary: इमरजेंसी में मोदी की अनसुनी कहानियां | ABP News | Congress
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
25 Jun 2024 10:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App50 साल पहले.. जी हां ठीक 50 साल पहले आवाज की इस गूंज ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सिस्टम को हिला दिया था ।आज 25 जून है और आज ही तारीख थी जब घड़ी में रात के 12 बजे थे । आंतरिक अस्थिरता के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगा दी थी...इमरजेंसी के वक्त पीएम मोदी महज 25 साल के थे । उस वक्त मोदी जेपी के नेतृत्व में बनी लोक संघर्ष समिति में गुजरात इकाई के महासचिव थे । अधिकांश चर्चित और सीनियर नेता जेल जा चुके थे । तब गुजरात में मोदी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी । संगठन ने उन्हें आपातकाल विरोधी साहित्य के प्रकाशन से लेकर अंडरग्राउंड चल रहे नेताओं के खाने पीने और आंदोलन की गति को बनाये रखने की जिम्मेदारी मिली थी..