Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uniform Civil Code: विधानसभा के इस सत्र में पेश होने जा रहा है यूनिफार्म सिविल कोड, देखिए रिपोर्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड विधानसभा का सत्र आज 5 फरवरी 2024 से शुरू हो रहा है. इस सत्र में समान नागरिक संहिता का विधेयक भी पेश किया जा सकता है. बीते दिनों यूसीसी कमेटी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ड्राफ्ट सौंपा है. फिलहाल विधिक कमेटी उसका अध्ययन कर रही है. माना जा रहा है कि सीएम धामी खुद यह विधेयक विधानसभा में पेश करेंगे. यूसीसी के संबंध में कानून पारित करने के लिए 5-8 फरवरी तक विधानसभा का चार-दिवसीय विशेष सत्र आहूत किया गया है. इससे पहले उत्तराखंड के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मसौदे पर शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा नहीं हो सकी. बैठक के बाद आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 740 पन्नों से अधिक की चार खंडों वाली रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है और इसके कानूनी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.