Union Budget 2024: पिछले 3 महीनों में शहर से ज्यादा गांव में बढ़ी महंगाई, देखिए ग्राफिक्स | ABP News
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी. इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को दे दी थी. राष्ट्रपति ने 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बजट सत्र के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके बाद 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करने का ऐलान कर दिया गया है. आम बजट से उद्योग जगत को काफी उम्मीदें भारत सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए आम बजट 23 जुलाई को संसद में पेश करेगी. इस बजट से उद्योग जगत को काफी उम्मीदें हैं. इंडस्ट्री लीडर्स का मानना है कि आर्थिक विकास दर जारी रखने के लिए ढांचागत सुधारों को जारी रखना होगा. इसके साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास भी करना होगा, जिससे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके.