Union Budget 2024: 'बिहारियों की सोच का ध्यान रखा गया'- विपक्ष के आरोपों पर Chirag Paswan का पलटवार
Shikhar Sammelan 2024: एबीपी न्यूज ने बजट पर चर्चा के लिए बुधवार को शिखर सम्मेलन बुलाया. इस शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बजट 2024-25 की तारीफ की. इतना ही नहीं चिराग पासवान ने इस दौरान 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम फेस, कंगना रनौत से मुलाकात और चाचा पशुपति पारस से रिश्तों से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया. चिराग पासवान ने कहा, इस बजट में युवाओं, गरीबों, मध्यवर्ग, किसानों की बात की गई है. इस बजट में कोई ऐसी कमी नहीं है कि विपक्ष उसे उठाकर कोई मुद्दा उठाए, इसलिए वे अब इसे कुर्सी बचाओ जैसा नाम दे रही है. बजट पर एबीपी शिखर सम्मेलन में कांग्रेस के कॉपी पेस्ट वाले बजट के आरोपों पर चिराग पासवान ने कहा, अगर ऐसा किया गया है, विपक्ष ऐसा कह रहा है तो उन्हें खुश होना चाहिए कि इस सरकार ने बजट में सभी की अच्छी बातों को शामिल किया है.