Union Budget 2024: समझिए Income Tax में बदलाव के बाद किसे कितना फायदा होगा? | Nirmala Sitharaman
Modi 3.0 First Budget: Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर दिया. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कई खास ऐलान किए. रोजगार सृजन फोकस्ड ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पहली बार वर्कफोर्स में शामिल होने वाले लाखों लोगों को सरकार अतिरिक्त पीएफ का लाभ देगी. इसके लिए सरकार अपनी ओर से उनके पीएफ खाते में 15 हजार रुपये जमा करेगी. मोदी 3.0 के पहले बजट की मुख्य बातें: 1: 2 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ युवाओं के लिए 5 स्कीम. 5 करोड़ से ज्यादा युवाओं को होगा लाभ. रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देने के लिए 3 स्कीम. 2: कृषि व उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान. किसानों और उनकी जमीनों को मिलेगा डिजिटल पब्लिक इंफ्रा का फायदा. फार्मर एंड लैंड रजिस्ट्री के दायरे में आएंगे 6 करोड़ किसान. 3: विकसित भारत का इंजन बनेंगे पूर्वी राज्य. बिहार को मिले 3 एक्सप्रेसवे. 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी नई सड़कें. गया में बनेगा औद्योगिक हब. 4: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार सृजन. ईपीएफओ मे कंट्रीब्यूशन के हिसाब से फर्स्ट टाइम एम्पलॉइज को मिलेगा प्रोत्साहन. 30 लाख युवाओं को होगा फायदा. 5: हर नए कर्मचारी के लिए कंपनियों को 2 साल तक हर महीने 3-3 हजार रुपये का रिम्बर्समेंट मिलेगा. इससे 50 लाख लोगों को लाभ होगा. 6: फॉर्मल सेक्टर में वर्कफोर्स से जुड़ने वालों को डाइरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत 15 हजार रुपये तक का फायदा दिया जाएगा. इसके लिए 1 लाख रुपये तक की सैलरी वाले कर्मचारी पात्र होंगे. इससे 2 लाख से ज्यादा युवाओं को लाभ 7: कृषि की उत्पादकता बढ़ाने के लिए शोध. बदलते मौसम के हिसाब से फसलों का होगा विकास. 8: मुद्रा लोन की लिमिट बढ़ाई गई. अब इस स्कीम में 20 लाख रुपये तक के लोन मिलेंगे. 9: ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान. 10: वित्त मंत्री ने किया 12 इंडस्ट्रियल पार्क का ऐलान.होगा.